नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

महिलाओं की ताबड़तोड़ हत्याओं के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहे बरेली के शाही इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या, पति घायल ! वारदात के बाद रोड जाम, हंगामा ! आधी रात सड़क से उठने दिया गया शव

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एडीजी जोन की अपराध समीक्षा बैठक के 12 घंटे के अंदर ही बरेली में बड़ी वारदात हो गयी। संदिग्ध परिस्थितियों में कई महिलाओं की हत्याओं को लेकर महीनों चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना इलाके में मंगलवार रात नवविवाहिता की फिर संदिग्ध परिस्थितियों में ही हत्या की वारदात सामने आयी है। महिला का पति घायल है। इलाकाई लोगों ने बताया कि बाइक सवार नवविवाहिता पति संग मायके से ससुराल लौट रही थी, तभी शाही थाना अंतर्गत दुनका चौकी क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है। ससुराल पक्ष के लोग लूट के बाद गोली मारकर नवविवाहिता की हत्या को अंजाम दिए जाने का दावा कर रहे हैं। इसी के साथ घटना को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। घटना के बाद लोगों का आक्रोश उबाल खा गया। महिला का शव सड़क पर रख लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। घटना को लेकर लोग भारी हंगामा करने लगे। शव उठाने की कई बार की कोशिश में आक्रोशित लोगों की पुलिस से भी तगड़ी नोकझोंक हुई। आधी रात एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने शव पोस्टमार्टम को ले जाने दिया। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पूरे घटनाक्रम की कई बिन्दुओं पर छानबीन करा रहे हैं। लोगों ने बताया कि नवविवाहिता का शव शीशगढ़ धनेटा रोड से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर खेतों में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला का पति घायल हुआ है, उसे अस्पताल में उपचार को दाखिल कराया गया है। इस बीच, महिला की हत्या की घटना के बाद लोगों के आक्रोश और मौके पर जाम के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत अधिकारियों के निर्देश पर जिले के कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। अफसरों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, तमाम बिंदुओं पर गहनता के साथ छानबीन जारी है। कई टीमों को लगाया गया है। एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह ने महिला अपराध के इस मामले की मातहतों से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को ही एडीजी पीसी मीना ने बरेली समेत नौ जिलों की ऑनलाइन अपराध समीक्षा बैठक कर अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे। समीक्षा बैठक के बारह घंटे के भीतर बड़ी घटना घटित हो गयी। देर रात मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप में एसएसपी ने वीडियो बाइट के जरिये बताया कि आज रात लगभग साढ़े आठ से नौ बजे के आसपास थाना क्षेत्र शाही में बकैनिया से यह सूचना मिली कि एक पति पत्नी जिनकी पिछले साल ही शादी हुई है, दोनों बाइक से जा रहे थे। पति अपनी पत्नी को मायके से लेकर आ रहा था, तब उनके ऊपर कुछ लोगों द्वारा हमला किया और उसमें फायरिंग की थी, उसमें जो महिला है, उसको दो गोली लगी हैं। पति का यह कहना है कि उससे मारपीट की है। महिला की मृत्यु हो चुकी है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पति का मेडिकल कराया गया है। संपूर्ण मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp