नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

*थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा युवक का मुंह काला कर चप्पलों की माला पहनाने वाले कुल 04 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।*

*थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा युवक का मुंह काला कर चप्पलों की माला पहनाने वाले कुल 04 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।*

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्दशन मे थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 186/2024 धारा 323,365,367,327,147,149,501,504,506 भादवि मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण मे से कुल 04 अभि0गण 1.उदयपाल पुत्र ओमपाल,  2. विजयपाल पुत्र धर्मपाल, 3. अनुजपाल पुत्र जयवीर सिंह तथा 4. नरेशपाल पुत्र रामौतार निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आवेदक/पीडित ताराचन्द पुत्र अंगनलाल जाति मौर्य नि0 भोजपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ दिल्ली मे रहकर मजदूरी करता था इसी दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात खेमपाल पुत्र हरपाल जाति पाल नि0 भोजपुर की पत्नी रीना से हुई तथा दोनो साथ-2 मजदूरी करने लगे और इसी दौरान दिल्ली मे ही ताराचन्द को आरोपी खेमपाल उपरोक्त की पत्नी से प्रेमप्रसंग हो गया था और करीब 5-6 माह पूर्व दोनों बद्दी, हिमाचल प्रदेश चले गये थे और पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। दिनांक 04.05.2024 को आरोपी खेमपाल आदि द्वारा आवेदक ताराचन्द को गाँव भोजपुर लाया गया तथा उसके साथ मारपीट की गयी जिसके संबंध में आवेदक की तहरीर के आधार पर दिनांक 05.05.2024 को थाना फैजगंज बेहटा पर उसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए मु0अ0सं0 186/2024 धारा 323/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा विवेचना चौकी प्रभारी आसफपुर उ0नि0 श्री जगवीर सिंह के सुपुर्द की गयी। दिनांक 06.05.2024 को विपक्षी खेमपाल व रामनिवास उपरोक्त का चालान धारा 151 द0प्र0सं0 मे चालानमा0 न्यायालय किया गया। आपको बता दें आवेदक ताराचन्द द्वारा पूर्व मे लिखित या मौखिक रूप से उसके साथ हुये मुँह काला करने व चप्पलो की माला पहनाने की किसी घटना का जिक्र नही किया गया था। उक्त प्रकरण के संबंध में आवेदक उपरोक्त की विडियो प्रसारित होने पर आवेदक द्वारा पुनः थाना आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ हुई घटना के सम्बन्ध मे दिया गया। आवेदक से पूछा गया कि आपने पहले इस प्रकार की घटना का जिक्र क्यों नही किया तो बोला कि साहब मुझे विपक्षी द्वारा धमकी दी गयी थी कि किसी को इस सम्बन्ध मे बताया तो अच्छा नही होगा। प्रसारित विडियो को संज्ञान मे लेते हुए आवेदक द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 365,367,327,147,149,501,504 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभि0गण 1. जयवीर पुत्र वाधूसिंह 2. पुष्पेन्द्र पुत्र हरपाल 3. उदयपाल पुत्र ओमपाल 4. विजयपाल पुत्र धर्मपाल 5. अनुजपाल पुत्र जयवीर 6. नरेशपाल पुत्र रामौतार एंव ग्राम प्रधान व अन्य लोग नि0गण भोजपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ के नाम प्रकाश में आये ।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

   1.उदयपाल पुत्र ओमपाल,

2. विजयपाल पुत्र धर्मपाल, 

3. 3. अनुजपाल पुत्र जयवीर सिंह तथा

4. नरेशपाल पुत्र रामौतार निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ।


*गिरफ्तार करने वाली टीम* वेदपाल सिंह थानाध्यक्ष ,उ0नि0 जगवीर सिंह, उ0नि0 विकास पूनिया आदि फोर्स मौजूद रहा।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp