बच्चों सम्बन्धी अपराधों में बिना देरी के दर्ज हो एफआईआर ! गुमशुदा बच्चों को समय रहते बरामद करें जिम्मेदार : आईजी डॉ राकेश सिंह
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों के साथ होने वाले आपराधिक मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। ऐसे मामलों में बिना देरी के तत्काल एफआईआर दर्ज हो। फौरन एक्शन लिया जाए। सूबे के बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह ने शनिवार को जनपद बरेली पुलिस लाइन में सम्बंधित जिम्मेदारों को ये निर्देश दिए। आईजी ने कहा है कि गुमशुदा बच्चों के मामलों में जरा सी भी लापरवाही न बरती जाए। बाल संरक्षण अधिनियम व पॉक्सो अधिनियम 2012 के साथ ही किशोर न्याय अधिनियम 2015 समेत अन्य गंभीर मामलों को लेकर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए रेंज पुलिस मुखिया डॉ राकेश सिंह ने कहा कि इन मामलों की विवेचनायें भी तय समय में निस्तारित हों। संयुक्त निदेशक अभियोजन ने पॉक्सो एक्ट की विवेचना के बाबत जानकारी दी। एसपी ट्रेफिक शिवराज ने पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आइटीएसएसओ और गुमशुदा बच्चों के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर जानकारी दी। कार्यशाला में महिला निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के अलावा थानों में तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में तैनात बाल कल्याण अपराध मुंशी, प्रभारी एसजेपीयू, एएचटीयू, डब्लूसीएसओ, चाइल्ड हेल्प लाइन के अध्यक्ष व सदस्य, वन स्टाप सेन्टर, बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला प्रोवेशन अधिकारी, डिविजनल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ समेत सम्बंधित जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।