Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी पुलिस महकमे में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस ! योगी सरकार ने चर्चित आईपीएस अफसर एसके भगत को बनाया एडीजी क्राइम ! लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी हृदेश कुमार मुख्य फील्ड से हटे

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस महकमे में सोमवार को तबादला एक्सप्रेस दौड़ी। सूबे के कुछ जिलों में जरायम की हालिया हुईं आपराधिक घटनाओं के बीच क्राइम कंट्रोल को लेकर संजीदा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी के बाद प्रदेश शासन ने चर्चित आईपीएस एसके भगत को प्रदेश का नया एडीजी क्राइम बनाया है। एसके भगत 1998 बैच के यूपी कॉडर के आईपीएस अफसर हैं। भगत कई अहम जगहों पर अपनी भीतर परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं वाराणसी, लखनऊ व बरेली समेत महत्त्वपूर्ण स्थानों पर आईपीएस एसके भगत तैनात रहे हैं। एसके भगत अभी तक एडीजी भवन व निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। माना जा रहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के चलते एसके भगत को यूपी का नया एडीजी क्राइम बनाया गया है। एसके भगत ने संवेदनशील जगहों पर तैनाती के दौरान कई मामलों को अपनी सूझबूझ से निपटाया। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में भी तबादला एक्सप्रेस खूब दौड़ी। डीसीपी ह्रदेश कुमार को मुख्य फील्ड से हटा दिया गया है। ह्रदेश कुमार को अब डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। ह्रदेश कुमार के स्थान पर आशीष श्रीवास्तव को तैनाती दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने एसीपी गोसाईगंज पंकज कुमार सिंह को एसीपी कैंट नियुक्त किया है। एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को एसीपी गोसाईगंज, एसीपी कैंट अभिनव को एसीपी बीकेटी नियुक्त किया है। इसी तरह एसएचओ पीजीआई राणा राजेश सिंह को एसएचओ बीकेटी, एसएचओ इंदिरानगर छत्रपाल को एसएचओ आशियाना, एसएचओ बीकेटी ब्रजेश तिवारी को एसएचओ पीजीआई, एसएचओ इटौंजा सुनील तिवारी को एसएचओ इंदिरानगर बनाया है। एसएचओ आशियाना अनिल पाण्डेय को उत्तरी जोन स्थानांतरित किया है। तबादला एक्सप्रेस के क्रम में यूपी के पीलीभीत पुलिस कप्तान अतुल शर्मा ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। गैर जनपद स्थानांतरित कई थानेदारों को रिलीव कर दिया है।

whatsapp whatsapp