नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी में होली के रंगों में तबादलों की बरसात ! योगी सरकार ने 22 जिलों के डीएम और 40 जनपदों के पुलिस कप्तानों की तैनाती में किया फेरबदल ! 5 रेंज व 2 जोन में भी नई तैनाती ! होली बाद 17 मार्च को नई जिम्मेदारी संभालेंगे जिम्मेदार

होली संवाददाता /बुरा ना मानो होली है

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (होली संवाददाता/बुरा ना मानो होली है)। योगी सरकार ने शुक्रवार सुबह बड़ी तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी है। 22 जिलों के डीएम और 40 जनपदों के पुलिस कप्तानों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। आज सुबह सूबे के एसीएस होम संजय प्रसाद व डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली की शुभकामनाओं के आदान प्रदान के दौरान गहन मंथन के बाद तबादला सूची सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष भेजी। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार संजीदा रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव व डीजीपी की ओर से भेजी गयी तबादला सूची को हरी झंडी दे दी। बड़े पैमाने पर हुए तबादलों में कई आईएएस अफसरों व आईपीएस अधिकारियों को बेहद महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिली है। होली की शुभकामनाएं देते हुए राज्य मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने होली संवाददाता को बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्टिव अफसरों पर भरोसा जताया है। यूपी में पाँच रेंज में नये अफसरों को पोस्टिंग मिली है। दो जोन भी प्रभावित हुए हैं। होली संवाददाता को वरिष्ठ अफसरों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि जिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं, वे सभी अफसर होली संपन्न होने के बाद 17 मार्च को नवीन तैनाती पर जायेंगे। तबादला सूची में कई ऐसे अफसरों के नाम भी शामिल हैं, जो लंबे समय से साइड पोस्टिंग पे हैं। लखनऊ के कई होली चौराहों पर चर्चा है कि एडीजी एलओ अमिताभ यश के मनपसंद 7 एक्टिव अफसरों को भी फील्ड पोस्टिंग मिली है। (होली संवाददाता/बुरा ना मानो होली है)।

whatsapp whatsapp