नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

होली व चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में कलेक्टर और कप्तान : दिन में ताबड़तोड़ दौरा फिर रात में मीटिंगों का दौर ! रामबारात से पहले बरेली सिटी में पैरामिलिट्री संग अफसरों ने की संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली व लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों। बेखौफ होकर मतदाता वोटिंग कर सकें। जनपद बरेली में ऐसी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने को तपती धूप में डीएम और एसएसपी फील्ड में ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार व कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार संग तहसील फरीदपुर इलाके का रूख किया। केसीएमटी कैम्पस टू में सीपीएमएफ के ठहरने की व्यवस्थायें परखीं। जेड समेत अन्य क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के अलावा फतेहगंज पूर्वी में न्यूनतम मतदान वाले बूथ का निरीक्षण किया। बीएलओ की वर्किंग ठीक न होने पर डीएम ने रिपोर्ट तलब की है। शाहजहांपुर जिले की सीमा के चेक पोस्ट एवं एसएसटी नाका का निरीक्षण कर आईएएस रविंद्र कुमार ने निर्देश दिये हैं कि गाड़ियों की चेकिंग पूर्ण पारदर्शिता से हो। गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने, अमल में लायी गयी कार्रवाई तक की वीडियोग्राफी हो। जो गाड़ी संदिग्ध दिखें, उन्हें जरूर रोका जाये। छंगामल मान्टेसरी स्कूल में प्रस्तावित आदर्श मतदान केन्द्र व महिला प्रबन्धित बूथ फरीदपुर का डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चेक कीं। तहसील फरीदपुर सभागार में बैठक कर जिम्मेदारों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन की दिशा में किसी तरह की शिथिलता न बरती जाये। थानेदारों को निर्देश दिये हैं कि चुनाव के दौरान किसी भी थाने से कानून व्यवस्था का पालन ना कराये जाने की समस्या सामने नहीं आनी चाहिए। थानेदार अपने क्षेत्रों का भ्रमण अवश्य कर लें। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिये हैं कि स्वीप का गाना सुबह के समय हर गांव, गली व मोहल्ले में चलाया जाये। माई बूथ एप का आधिकाधिक प्रचार प्रसार हो कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरी निष्पक्षता से चुनाव करायें। शिथिलता ना बरती जाये। पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर के क्षेत्र में पत्थर, ईंट नहीं हों। शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। फील्ड से वापस जिला मुख्यालय लौट एसएसपी ने चुनाव सम्बंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी सख्त निर्देश मातहतों को दिए हैं। साथ ही साथ रविवार को होली के मौके पर प्रस्तावित राम बारात जुलूस से पहले आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान ने शहर के कई अति संवेदनशील तथा संवेदनशील इलाकों में देर रात पैरामिलिट्री फोर्स लेकर फुट पेट्रोलिंग की। एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश सिंह समेत अन्य अफसर फुट पेट्रोलिंग में मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp