बिजली मीटर में अचानक लगी आग बड़ा हादसा होने से टला

बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कि अकबराबाद से बाजार में जाने वाले रोड पर डॉ अरशद अली के लिमरा मेडिकल सेंटर के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया रोड के दोनों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई आनंन फानन में डॉक्टर अरशद अली व मेडिकल स्टोर संचालक शिबली ने अपने यहां लगे आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाई और तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी बिजली विभाग ने लाइट बन्द कर दी लोगों का कहना है की अकबराबाद से बाजार जाने वाला यह इलाका बहुत भीड़ भाड़ वाला है इस रोड पर हर वक्त भीड़ रहती है तथा लिमरा मेडिकल सेंटर मलिक डॉक्टर अरशद अली के यहां पेशंटों की भीड़ रहती है पेशंटों की बाइक वगैरह वही बाहर खड़ी होती है लेकिन गनी मत रही की कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ डॉक्टर अरशद अली ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले यह नया मीटर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया था जिसमें आज अचानक आग लग गई। वो तो समय रहते फायर सिलेंडर से आग नहीं बुझाई गई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।