हैंडबुक का भली प्रकार अध्ययन करें अधिकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीईओ
बदायूँ: 08 अप्रैल (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों का अध्ययन भली प्रकार करें। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यों से संबंधित हैंडबुक का भली प्रकार अध्ययन करें। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, निष्पक्ष व सकुशल ढंग से संपन्न करना सभी की जिम्मेदारी है।
डायट स्थित आॅडिटोरियम में आयोजित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण सत्र में उनको सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट से सम्बंधित जानकारी भली प्रकार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक परस्पर बेहतर समन्वय व टीम वर्क के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों से कहा कि पीठासीन अधिकारी की डायरी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए वह उसमें सभी अनुमन्य विवरणों का अंकन आवश्यक रूप से करें। उन्होंने बताया कि मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अक्षत स्याही लगाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक मौजूद रहे।