नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

काम नहीं आयेगी ऊँची पकड़ और अपनी अकड़ ! लापरवाहों को अब कड़ी कार्रवाई के जरिये डीएम कानूनी शिकंजे में देंगे जकड़

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। चुनाव ड्यूटी को मजाक बनाने वाले मतदान कार्मिकों पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार का सख्त एक्शन जारी है। बरेली में शुक्रवार को भी डीएम ने ट्रेनिंग से गायब चार कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। जिन कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें बरेली कॉलेज के कनिष्ठ सहायक प्रवीन कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा की मैनेजर जूही गर्ग, ग्राम विकास अधिकारी धर्म रतन सिंह और रुहेलखण्ड नहर खंड के सींचपाल अंशुल गोस्वामी शामिल हैं। आईएएस रविंद्र कुमार ने कहा है कि चुनाव संबंधी ट्रेनिंग से नदारद कार्मिकों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। अब और कड़े एक्शन की तैयारी है। शुक्रवार को ट्रेनिंग से 122 कार्मिक गैर हाजिर मिले। आज रविवार को एक आखिरी मौका होगा, जब कार्मिक ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकेंगे। यदि सन्डे चूके तो फिर जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई के चाबुक से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार का मैसेज साफ है कि सभी जिम्मेदार अपने दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वहन करें। इस दिशा में किसी तरह की कोताही क्षम्य नहीं होगी। तभी तो डीएम के निर्देश पर लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ लगातार एक्शन हो रहा है। गुरुवार को भी ट्रेनिंग से अनुपस्थित 132 कार्मिकों का जबाब तलब किया गया। अन्य लापरवाहों पर डीएम पहले भी एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। मतलब साफ है कि चुनाव ड्यूटी से बचने का कोई शॉर्टकट काम नहीं आने वाला। ऊँची पकड़ और अपनी अकड़ दिखाई तो फिर डीएम रविंद्र कुमार कड़े कानूनी फंदे में देंगे जकड़। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp