नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एडीजी रमित शर्मा ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर की पुलिस तैयारियों की समीक्षा ! आईजी, डीआईजी और कप्तानों को 12 बिन्दुओं पर जोन मुखिया ने दिए दिशा निर्देश

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सूबे के अति संवेदनशील बरेली जोन में कांवड़ यात्रा व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में निपटे, इसके लिए नये एडीजी रमित शर्मा ने मंगलवार को गूगल मीट के जरिये मुरादाबाद मंडल तथा बरेली परिक्षेत्र के सभी जनपदों की पुलिस तैयारियों की समीक्षा की। सुरक्षा बंदोबस्त और लॉ एंड ऑर्डर के बाबत दर्जनभर बिन्दुओं पर नौ पुलिस कप्तानों, दो रेंज प्रमुखों को खास दिशा निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि कांवड़ यात्रा, मोहर्रम में नई परम्परा ना पड़े। जुलूस रुट की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो। कांवड़ यात्रा रुट निर्धारित हो। जुलूसों में माहौल बिगाड़ने वाले नारे ना लगें। कांवड़ यात्रा, मोहर्रम आदि त्योहारों के चलते धर्मगुरूओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग कर उनसे सामंजस्य स्थापित कर जिम्मेदार निरंतर उनके संपर्क में रहें। त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन हर हाल में कर लिया जाये। कांवड यात्रा रूटों और मोहर्रम जुलूस रुटों का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाये। त्योहारों के दृष्टिगत मेला स्थलों, मन्दिरों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध हों। जुलूसों में पर्याप्त फोर्स मुस्तैद रहे। कॉंवड़ यात्रा के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतें। क्यूआरटी टीमें गठित हों। सार्वजनिक जगहों पर फुट पेट्रोलिंग लगातार हो। जिन थाना क्षेत्रों में विवाद सामने आये हैं, वहां समय रहते प्रभावी कार्रवाई हो। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी निगरानी हो। आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। गोकशी की घटनायें हर हाल में रोकी जायें। गो तस्करों पर गैंगस्टर के तहत असरदार एक्शन हो। संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई हो। धर्मांतरण मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो। जोन पुलिस मुखिया ने इन सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। ऑपरेशन कंविक्शन, क्राइम कंट्रोल के दृष्टिगत महत्वपूर्ण अपराधों की स्थिति की भी समीक्षा की। निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर भी समीक्षा कर निर्देश दिए। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल, एसएसपी बदायूं ब्रजेश सिंह , एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र से एडीजी ने कहा है कि शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हो। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp