नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

शाही कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिस कर्मियों पर एक्शन, तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर ! घूस लेने में फंसे धौराटांडा चौकी इंचार्ज सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईपीएस अनुराग आर्य ने शाही कांड में लापरवाह पुलिस कर्मियों से थाना छीन लिया है। दारोगा समेत 4 वर्दी वालों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यूपी के बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने इन सभी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी है। बरेली के मीरगंज सर्किल अंतर्गत शाही थाना इलाके के गौसगंज गाँव में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों की भीड़ ने एक हिन्दू परिवार के घर गत दिवस आधी रात चढ़ाई कर दी। हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें हिन्दू परिवार के कई लोग घायल हुए हैं। हिन्दू परिवार के अनुसार, मोहर्रम जुलूस के नये रुट के विरोध पर ये हमला किया गया। इस प्रकरण में एसओ शाही की गोपनीय जांच रिपोर्ट में सामने आया कि दारोगा राधा कृष्ण, मुख्य आरक्षी राजवीर सिंह, सिपाही सुहेल अहमद और मोहम्मद गुलफाम की घोर लापरवाही के चलते ये घटना घटित हुई। सांप्रदायिक मामले में घोर लापरवाही के चलते इन सभी पुलिस कर्मियों को रविवार देर रात एसएसपी ने इलाकाई थानेदार की गोपनीय जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर कड़ा एक्शन लिया है। माना जा रहा है कि विभागीय जांच के बाद इन पुलिस वालों पर तगड़ी गाज गिर सकती है। बरेली के शाही कांड की गूंज दिल्ली तक हुई। इसी के साथ भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए आईपीएस अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी धौराटांडा संजीव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। हाईवे सर्किल अंतर्गत भोजीपुरा थाना की धौराटांडा चौकी पर तैनात संजीव कुमार यादव का घूस लेते सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। एसएसपी बरेली का कहना है कि एक प्रकरण में समझौता कराने के नाम पर ग्राम प्रधान के जरिए चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव 5 हजार की रिश्वत लेने के दोषी पाए गए हैं। शासन की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत चौकी प्रभारी के खिलाफ एक्शन लिया गया है। संजीव कुमार यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बरेली में घूसखोरी की आदत से वर्दी वाले बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हाल ही में सुभाषनगर थाने की करगैना चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र देशवाल को 50 हजार की घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र देशवाल अभी जेल से बाहर भी नहीं आ पाए कि ताजा घटनाक्रम में धौराटांडा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार यादव का घूस कांड चर्चा में है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp