नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

असरदार रही यूपी डीजीपी विजय कुमार की पीसी ! दो दिन के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस ने काट दी दो खूंखार अपराधियों की डीसी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ( धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी शिकंजा कसने को डीजीपी विजय कुमार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कंविक्शन का असर राज्य में साफ तौर पर दिख रहा है। दो दिन के अंदर दो शातिर अपराधियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीधे पाताल लोक पहुंचा दिया है। दीपावली की रात बरेली जोन के रामपुर जनपद अंतर्गत पटवाई इलाके में तीन प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर पुलिस को चुनौती देने वाले अपराधियों से शनिवार रात पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुरादाबाद मंडल के कई जिलों में पशु तस्करी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे चुके शातिर तस्कर साजिद को पुलिस टीम ने ढेर कर दिया। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना के मुताबिक, पशु तस्कर साजिद का साथी बबलू मुठभेड़ में घायल हुआ है। मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी इलाके के रहने वाले साजिद पुत्र जाहिद कुरैशी और उसके साथी बब्लू पुत्र जमील कुरैशी निवासी बिलारी मुरादाबाद के खिलाफ संभल, रामपुर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी गहरे गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे से निकलते ही पशु तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे।पीछा करते हुए पुलिस टीम ने मिलक इलाके में पशु तस्करों को घेर लिया। एक दिन पहले ही कानपुर जोन के झांसी जनपद में खूंखार इनामी बदमाश राशिद कालिया को यूपी पुलिस व एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। राशिद कालिया पर फिरौती लेकर अपहरण करने, हत्या करने के मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को डीजीपी विजय कुमार ने पीसी कर ऑपरेशन कंविक्शन तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र की उपलब्धियों का ब्यौरा मीडिया के समक्ष रखा था। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp