नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सुपर एस पी एल सीजन 2 के फाइनल मैच में रजत ज्वेलर्स की टीम ने उज़ैर की टीम को 36 रनों से हराया

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे आई न्यूज़)   सहसवान बताते चलें नगर के संस्कृत महाविद्यालय पाठशाला के मैदान (फील्ड) में 2024 सुपर एस पी एल सीजन 2 के मुख्यअतिथि शाहिद खान हीरो एजेंसी ने कहा ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया रजत ज्वेलर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 12 ओवरो में 86 रन जोड़े

पारी की दूसरी इनिग खेलने उतरी उजैर की टीम ने पहले ही ओवर में 21 रन जोड़कर  अपना एक विकेट गवा दिया बिस्फोटक बलेवाजी को देखकर लग रहा था उज़ैर की टीम बहुत आसानी से यह मैच जीत लेगी लेकिन मैच एक अनिश्चिताओं का खेल है इस में लास्ट तक कुछ नहीं कहा जा सकता यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ ज़ब विकेट गिरने का नम्बर आया तो एक के बाद एक विकेट गिरते ही चले गये मानो उसके बाद विकेट का पतझड़ सा लग गया और गुछे में विकेट गिरने लगी हैं 12 ओवर में 51 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई इस तरह से रजत ज्वेलर्स की टीम ने 36 रनों से यह मुकाबला जीत लिया मुख्य अतिथि शाहिद खान विनर हुई टीम को ट्रॉफी के साथ ₹40000 हजार पुरस्कार दिया गया ।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp