खाद्य आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में आईएएस रविंद्र कुमार के कड़े तेवर ! सरकारी कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी : कलेक्टर

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में गेहूं व चावल के साथ ही प्रदेश शासन की ओर से निर्धारित अन्य सभी वस्तुएं रखी जायें। निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री हो। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन में खाद्य आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में सम्बंधित जिम्मेदारों को ये कड़े निर्देश दिए। आईएएस रविंद्र कुमार ने जिलेभर के पूर्ति निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि मानक अनुरूप खाद्यान्न वितरण हो। साथ ही कहा गया है कि ई-केवाईसी का पेंडिंग कार्य समय रहते पूरा हो। जिला प्रशासन के मुखिया रविंद्र कुमार ने कहा है कि मृतक या फिर अपात्र लोगों के अलावा जो लोग मौके पे निवास ना कर रहे हों, उनके यूनिट तत्काल निरस्त किये जायें। आधार कार्ड बनते ही बच्चों के नाम परिवार के राशनकार्ड में सम्मिलित कर उन्हें नियमानुरूप खाद्यान्न योजना का लाभ दिया जाए। जनपद बरेली में रिक्त चल रहीं 39 उचित दर दुकानों पर जल्द से जल्द विक्रेताओं के चयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी डीएम ने सम्बंधित जिम्मेदारों को दिए हैं। गेहूं खरीद के बाबत जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है। गेहूँ का समर्थन मूल्य 2,425 रूपये प्रति कुंटल है। उचित दर विक्रेताओं को निर्देश निर्गत किये गए हैं कि अपनी ग्राम पंचायतों में किसानों को नजदीकी क्रय केंद्रों पर गेहूं सरकारी समर्थन मूल्य पर बिक्री करने व रजिस्ट्रेशन हर हाल में कराने की जिम्मेदारी पूरी संवेदनशीलता से निभायें। बैठक में सीडीओ जगप्रवेश, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह समेत सम्बंधित जिम्मेदार मौजूद रहे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी जिम्मेदारों से बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।