सोमवार को यूपी दौरे पे होंगी राष्ट्रपति : गोरखपुर व बरेली में गवर्नर और सीएम संग लेंगी विभिन्न प्रोग्राम में भाग ! बरेली पहुंचे एडीजी सुरक्षा ने एडीजी जोन, मंडलायुक्त व डीआईजी और डीएम-कप्तान के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ! ब्रीफिंग में जिम्मेदारों को दो टूक लापरवाही नहीं चलेगी

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार को यूपी दौरे पे होंगी। महामहिम के गोरखपुर व बरेली में प्रोग्राम प्रस्तावित हैं। बरेली के आईवीआरआई में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ संग हिस्सा लेंगी। बरेली के बाद प्रेसिडेंट गोरखपुर प्रोग्राम में भाग लेंगी। राष्ट्रपति दौरे को लेकर बरेली पहुंचे सूबे के एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, डीआईजी बरेली परिक्षेत्र अजय साहनी, डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। महामहिम की सुरक्षा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बाबत सुरक्षा में तैनात रहने वाले सभी अफसरों, कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गए। साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा ड्यूटी में कोई लापरवाही नहीं चलेगी। बरेली में महामहिम प्रोग्राम में लगे बाहरी अफसरों के साथ ही साथ सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े तमाम अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। खुफिया जिम्मेदार भी हाई अलर्ट पर हैं। इस दौरान ब्रीफिंग में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा के अलावा नगर आयुक्त, वीसी बीडीए, सीडीओ समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।