DM एवं SSP ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
जगत पाल यादव
बदायूं (जे.आई.न्यूज.): आपको बतादे कि आज 25 अगस्त 2024 को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा हुई जहां 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए इन केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल 5736 अभ्यर्थियों में से 4050 उपस्थित हुए एवं द्वितीय पाली में कुल 5736 अभ्यर्थियों में से 4177 उपस्तिथि हुए दोनों पालियों के कुल टोटल 11472 अभ्यर्थियों में से 8227 उपस्थित हुए एवं 3245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल/शान्तिपूर्ण/नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी बदायूँ निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत निरंतर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं डियूटीरत् अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।