नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट मीट कार्यक्रम का ब्लॉक जगत के जे एस कॉलेज में हुआ आयोजन

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि आज 10 मार्च को उनौला बदायूं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड जगत के जेएस कॉलेज उनौला बदायूं में किया गया जिसके समापन पर जिला महामंत्री भाजपा एमपी राजपूत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक पर्यवेक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार जेएस कॉलेज के प्रबंध नरेंद्र सिंह यादव प्रबंध  निदेशक  विकास यादव, प्राचार्य राहुल कुमार एवं रविंद्र पाल सिंह ने विजेता टीमों और विजेता  युवाओं को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमपी राजपूत ने कहा की युवाओं को हर प्रकार से अपना कार्य करते हुए देश का नाम रोशन करना चाहिए इसी क्रम में उन्होंने कि हमारे खिलाड़ी भी देश  की शान होते हैं जो अपना प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करते हैं, उन्होने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने और निरंतर खेल अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया पुरूस्कार वितरण से  लेखा कार्यक्रम एवं पर्यवेक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें प्रतियोगिताओं में अवसर प्रदान करने हेतु इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा आयोजित की जा रही हैं, इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा आयोजित प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल में कटरा विजेता एवं उनौला उपविजेता दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में 100 मीटर में कु नीतू प्रथमकी आरती राजपूत द्वितीय एवं कु रजनी तृतीय 200 मीटर में कु मोहिनी प्रथम कु आरती राजपूत द्वितीय  स्थान प्राप्त किया

 इसी प्रकार बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में नरवीर प्रथम, शान मोहम्मद द्वितीय एवं प्रमेंद्र तृतीय, 200 मीटर में नरवीर सिंह प्रथम, विकास यादव द्वितीय और अजवेश तृतीय स्थान पर,400 माधव सिंह प्रथम, विकास यादव द्वितीय, अतुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया  इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राहुल यादव, डा रूचि द्विवेदी, डा राहुल मौर्य,डा पूर्णिमा गौड़, डा अंशुमान गुप्ता, डा ललित यादव, वीकेश यादव,  रेफरी सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह ने किया। अन्त में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।


रिपोर्टर रामू सिंह

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp