सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की शोक सभा

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)सहसवान बताते चलें सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन की जानिब से कल दिनांक 25/04/2025 की रात को मोहल्ला क़ाज़ी में डॉ मुजीबुर रहमान के निवास स्थान पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सहसवान डॉक्टर्स एसोसिएशन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान, अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी, डॉ सैयद अब्दुल रशीद,डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा, डॉ आमिर हुसैन, डॉ इशरत बरकाती, डॉ अरशद अली खान, डॉ आकिल, डॉ नौशाद खान, डॉ ग़ज़नफर, डॉ साजिद शाहिद,डॉ कमाल अख्तर डॉ सैयद अदील, डॉ जमाल(शारू) आदि चिकित्सकों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संगठन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान ने कहा कि इस तरह की दर्दनाक घटनाएं नहीं होनी चाहिए । में व्यक्तिगत रूप से और संगठन के सभी सदस्य इस घटना की घोर निंदा करते हैं और सरकार से अपील करते हैं सरकार ऐसे आतंकवादियों को ऐसी सजा दे के लोग याद रखें। इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले इन आतंकियों की रूह कांप जाए। संगठन के अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी व मीडिया प्रभारी डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को दुनिया में जीने का कोई अधिकार नहीं है।