लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 का जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं द्वारा किया गया
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें छात्राओं ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वीप योजना, अवेयरनेस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत छः सडका बदायॅू पर नुक्कड नाटक एवं मतदाता शपथ का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, घण्टाघर बदायूँ की छात्राओं द्वारा किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्राओं ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल वर्मा ने प्राचार्यों/ प्रधानाचार्यों/ छात्र-छात्राओं/नागरिकों से आवह्न किया कि अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चला कर अधिक से अधिक मतदाताओं को, ग्राम/मोहल्लों के निवासियों को जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के लिये इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायें। ताकि मतदान दिवस वाले दिन अधिक से अधिक मतदान हो सके। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 स्मिता जैन ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि वोट देकर हम अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं और देश को चलाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। वोट से हम अच्छे सांसद, विधायक चुन सकते हैं। ऐसे में अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर द्वारा मतदाता शपथ ग्रहण करायी गयी तथा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।