Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

समीक्षा बैठक में एडिशनल एसएचओ मझोला पर गर्जे एडीजी पीसी मीना ! जिले भर के थानेदारों को एडीजी का गुस्सा देख आया पसीना

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस के कुछ इंस्पेक्टर इस कदर गफलत में हैं कि अपनी प्रधान जिम्मेदारी भूल गैर जिम्मेदाराना काम करने में ज्यादा मशगूल हैं। हाल ही में डीजीपी के अभियान से अनभिज्ञ इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान की थानेदारी छिनी है। आज एडीजी की समीक्षा बैठक में मुरादाबाद जिले के मझोला थाने के एडिशनल एसएचओ पर विभागीय एक्शन की तलवार लटक गयी है। समीक्षा के दौरान एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने मेले की तैयारियों को लेकर एडिशनल एसएचओ मझोला की लापरवाही पकड़ ली। एडिशनल एसएचओ की एडीजी ने जमकर फटकार लगाने के साथ ही एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लापरवाह इंस्पेक्टर पर त्वरित विभागीय कार्यवाही करें। सरकारी कार्यों में रुचि न रखने वाले ऐसे इंस्पेक्टर की तत्काल फील्ड से छुट्टी कर दी जाए। बुधवार को एडीजी पीसी मीना मुरादाबाद मंडल के दौरे पर थे। डीआईजी मुरादाबाद मंडल मुनिराज जी के साथ एडीजी पीसी मीना ने संभल जिले में पुलिस कप्तान कुलदीप गुनावत समेत थानेदारों को विभिन्न त्योहारों की तैयारियों के बाबत समीक्षा कर तमाम बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। संभल के बाद एडीजी मुरादाबाद पहुंचे। पुलिस लाइन में समीक्षा के दौरान एडीजी ने नवरात्रि पर्व, दुर्गा पूजा, दशहरा, मिशन शक्ति अभियान फेज चार, महिला संबंधी अपराध, गोकशी, गो तस्करी, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन त्रिनेत्र, हत्या, लूट, बलात्कार, पोक्सो एक्ट, धर्मांतरण आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। साइबर फ्रॉड, ठगी के अलावा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी कर संबंधित जिम्मेदारों को एडीजी ने कड़े निर्देश दिए हैं। मुरादाबाद जनपद में समीक्षा बैठक में एडीजी का मूड उखड़ गया। इंस्पेक्टरों की गैर जिम्मेदार कार्यशैली को लेकर एडीजी ने तल्ख तेवर दिखाये। हाल ही में बरेली जिले के सुभाषनगर एसएचओ अखिलेश प्रधान ने पूरे पुलिस महकमे का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करा लिया जब कप्तान के पूछने पर डीजीपी अभियान से इंस्पेक्टर अनभिज्ञ दिखे। मोहर्रम बबाल संभालने में नाकाम रहने और जुलूस रुट की जानकारी से अनभिज्ञ होने के चलते अखिलेश प्रधान को भोजीपुरा एसएचओ की कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ा था। अखिलेश प्रधान की कार्यशाली वाले कई इंस्पेक्टर पुलिस महकमे को शर्मसार कर रहे हैं।

whatsapp whatsapp