कुंवरगांव थाना क्षेत्र में खनन अधिकारी की कारवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप,थाने के चक्कर लगाते दिखे छुटभैया नेता
जे.आई.न्यूज/बदायूँ:-
कुंवरगांव थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से खनन माफिया क्षेत्र में जमकर मिट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे थे,खुलेआम बेखौफ होकर मिट्टी के यह सौदागर क्षेत्र में मिट्टी का सौदा कर मोटी रकम बसूल करने में लगे हुए थे,जिसमें कुछ सफेदपोश छुटभैया नेता भी बीच का मुनाफा कमाने में लगे हुए थे,
आपको बता दें कि बुद्धवार को जब यह मामला मीडिया जगत की सुर्खियां बना तो खनन विभाग भी हरकत में आया,दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी कुंवरगांव क्षेत्र में लगभग दर्जनभर ट्रालियों से मिट्टी ढोने का अवैध कार्य रोजाना की तरह जारी था,इसकी जानकारी जब खनन अधिकारी को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए जहां थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया के पास से माफिया मिट्टी उठा रहे थे,खनन अधिकारी की टीम ने मिट्टी से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली को मौक़े पर रंगेहाथों पकड़ लिया और ट्रेक्टर व ट्राली को थाने ले जाकर सीज कर दिया।खनन अधिकारी के आने की खबर जब क्षेत्र में सक्रिय इन खनन माफियाओं को हुई तो इन लोगों में हड़कंप मच गया और माफिया अपने ट्रेक्टर ट्राली लेकर वहां से फरार हो गये,
छुटभैया नेता लगाते दिखे थाने के चक्कर
खुद को एक पार्टी का नेता बताने वाले नेताजी खनन अधिकारी द्वारा सीज किये गये इन ट्रेक्टर ट्राली को छुडाने की जुगत में लग गये जिन्हें थाने के चक्कर लगाते देखा गया लेकिन खनन अधिकारी के सख्त रवैए के चलते अफसोस इन नेताजी को मायूस होकर बैरंग थाने से लौटना पड़ा,फिलहाल खनन अधिकारी द्वारा की गयी इस कारवाई से क्षेत्र में सक्रिय इन खनन माफियाओं के इस काले धंधे पर क्या फर्क पड़ता है यह देखना अभी बाकी है?
इस संबंध में खनन अधिकारी बृजबिहारी ने बताया कि एक मिट्टी लदी ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया है,आगे की कारवाई कर जांच की जा रही है मिट्टी कहां से उठ रही थी और कहां डाल रहा था ।
(जर्नलिस्ट इन्वेस्टिगेशन न्यूज़)