राज्यमंत्री ने बदायूं क्लब में किया अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन, 15 तक चलेगी प्रदर्शनी
बदायूँ : (जे आई न्यूज़) 09 अगस्त। बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर बदायूँ क्लब में लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। आयोजन में विभिन अन्तर कॉलेज के छात्र एवं छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा तैयार किये गए एवं बदायूं क्लब द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया और उसमे वर्णित शहीदों के बलिदान, उनके साहस एवं पत्रों को जानकर कहा कि अमर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं सकता, इन आयोजनों के माध्यम से हम उन्हें जान सकते हैं।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी 09 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक प्रतिदिन 10 बजे से 2 बजे तक चलेगी। सभी जनपदवासी प्रदर्शनी में आकर इसका अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने क्लब सभागार में कवि एवं इतिहासकार डॉ. अक्षत अशेष द्वारा संग्रहीत जनपद के स्वतंत्रता संग्राम प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। क्लब की ओर से सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना एवं वरिष्ठ सदस्य नरेश चंद्र शंखधर ने मंत्री व जनप्रतिनिधियों का पटका पहना कर एवं माला पहना कर सम्मान किया।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव,जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी बृजेश सिंह, सीडीओ केशव कुमार, जिला विधालय निरीक्षक प्रवेश कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।