नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आचार संहिता लगते ही फुल-एक्शनमोड में दिखे बरेली डीएम ! होर्डिंग व बैनर हटवाने की कार्रवाई शुरू ! पैरामिलिट्री संग संवेदनशील शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च ! आचार संहिता की लक्ष्मण रेखा तोड़ी तो एक्शन तय : डीएम रविंद्र कुमार

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। देशभर में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही यूपी के बरेली में जिला प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आने लगा है। डीएम रविन्द्र कुमार फुल एक्शनमोड में हैं। डीएम ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व पैरामिलिट्री फोर्स संग शहर क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च से पहले डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता की लक्ष्मण रेखा तोड़ने वालों पर कड़ा कानूनी एक्शन होगा। डीएम के निर्देशन में कलेक्ट्रेट समेत कई क्षेत्रों से प्रचार सामग्री हटवायी गयी। चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी कराने की कटिबद्धता दोहराते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि सभी चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी होगी। आदर्श आचार संहिता का किसी कीमत पर उल्लंघन नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का विस्तृत हवाला देते हुए डीएम ने पेड न्यूज समेत कई मुद्दों पर दो टूक कहा कि नियम के विपरीत कुछ भी मंजूर नहीं होगा। चुनाव को लेकर आयोग काफी सख्त है। आयोग के निर्देशों को हल्के में लेने की भूल महंगी पड़ेगी। मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन देने यानी नोट बांटने की शिकायत पर फौरन कार्रवाई होगी। डीएम ने बताया कि बरेली जनपद के अंतर्गत बहेड़ी इलाका पीलीभीत लोकसभा में आता है। पीलीभीत लोकसभा में 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोटिंग होगी। लोकसभा सीट बरेली, आंवला में तीसरे फेज यानी 7 मई को वोटिंग होगी। 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जीपीएस गाड़ियों से लैस 84 एफएसटी टीम, 84 एसएसटी टीम, 9 वीडियो ग्राफी टीम सक्रिय रहेंगी। जिलेभर में 33 लाख, 54 हजार, 696 वोटर हैं। 3492 पोलिंग बूथ, 1928 मतदान केंद्र, 575 क्रिटिकल बूथ, 73 वल्नरेबल बूथ हैं। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत कंट्रोल रुम नम्बर 1950, 0581-2422031, 2422032, 2422033 और 2422034 पर कॉल करके की जा सकती है। कण्ट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। सी विजिल, ई सुविधा पोर्टल, केवाईसी ऐप, इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम आदि के बारे में डीएम ने बताया। मतगणना चार जून को परसाखेड़ा वेयरहाउस में होगी। इस बार निर्वाचन में दिव्यांग व 85 प्लस के वोटरों की वोटिंग फॉर्म 12 डी के माध्यम से लिखित सहमति मिलने पर घर जाकर करवायी जायेगी। डीएम के मुताबिक, वैसे तो जिलेभर में अधिक से अधिक मतदान कराने को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन बरेली सिटी, कैंट विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को माय बूथ एप लांच किया गया है। इस एप को डाउनलोड करते ही घर बैठे पता चल सकेगा कि मतदान केंद्र पर कितनी लाइनें लगी हैं। लोग इस ऐप का लाभ उठा आसानी से वोट डाल सकेंगे। एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि 10 अंतर्राज्यीय बैरियर और 22 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं। बिना परमिशन रैली, जुलूस निकालने वालों पर एक्शन तय है। हिस्ट्रीशीटरों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार निगरानी जारी है। अराजक तत्वों की खैर नहीं होगी। पीसी में सीडीओ जग प्रवेश भी मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp