नगर पंचायत दहगवां में धूमधाम से निकाली गई श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) दहगवां बताते चलें पूर्व प्रधान नरेश चंद्र गुप्ता एवं मयंक गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत दहगवां में श्रद्धालुओं द्वारा श्री गणेश भगवान की प्रतिमा जयकारों के साथ निकाली गई गणेश चतुर्थी विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में उत्साह देखने को मिला वही नगर पंचायत दहगवां के मोहल्ले वासियों ने गणेश महोत्सव पर एक दूसरे को रंग लगाकर बड़े उत्सव पूर्वक मनाया तथा गणेश की प्रतिमा का जयकारों के साथ विसर्जन किया गया उसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया पूर्व प्रधान नरेश चंद्र गुप्ता ने लोगों को बताया कि हर वर्ष की भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था इसलिए इस पर्व को गणेश उत्सव के रूप में मनाते हैं गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को बड़े ही धूमधाम से मंदिर में लाया जाता है और भगवान गणेश को इस समय बहुत ही सुंदर वस्त्रों व विभिन्न रंगों से सजाया जाता है उन्होंने बताया इस समय भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और उन्हें मोदक और लड्डुओं का भोग लगाया जाता है इसके बाद अगली चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का बड़े धूमधाम से विसर्जन करके उनसे प्रार्थना की जाती है कि वे अगली साल जल्दी आए और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जहां पर भी विराजते हैं वहां धन संपत्ति सुख और संपदा स्वयं चली आती है इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत से लेकर देहात तक के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।