Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

निर्वाचन कार्यालय व कण्ट्रोल रूम के निरीक्षण में डीएम रविंद्र कुमार को मिलीं कमियां ! आवश्यक सुविधाओं का न हो किसी मतदान केंद्र पर टोटा : डीएम

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ लोस चुनाव सम्पन्न हो। किसी भी मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं का टोटा न हो, इसके लिए बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार एक के बाद एक ताबड़तोड़ बैठकें कर जिम्मेदारों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं। शनिवार को भी डीएम ने कई खास बैठकें कीं। कंट्रोल रूम, निर्वाचन कार्यालय, ईवीएम वेयर हाउस, चुनाव ट्रेनिंग स्थल का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि इंटरनेट की स्पीड कम है। इसके लिए उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि एक और नेट लगवाने की तत्काल व्यवस्था की जाए। निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण में डीएम ने डिस्पैच रजिस्टर सही न होने को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। सम्बंधित जिम्मेदारों को तत्काल डिस्पैच रजिस्टर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग, जल निगम, बीएसएनएल, नगर निगम समेत अन्य कई विभागों के जिम्मेदारों को तमाम व्यवस्थायें मतदान दिवस और मतगणना दिवस पर पूरी तरह सुचारु रखने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से दिए गए हैं। आईएएस रविंद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों पर किसी तरह की अव्यवस्थायें नजर नहीं आनी चाहिए। डीएम रविंद्र कुमार ने फिर दोहराया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं होगी। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों से स्पष्ट कहा है कि वे किसी भी दशा में पब्लिक के लोगों का यानी बाहरी खाना ना खायें। प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए ब्रेकफास्ट पैकेट व लंच पैकेट ही ग्रहण करें। डीएम के साथ निरीक्षण में सीडीओ जगप्रवेश, एडीएमई दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp