नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप ने गांव गांव में जन चौपाल की आयोजित

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

उसावां बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि शुक्रवार को भजापा सांसद धमेंद्र कश्यप की पुत्री ने कीर्ति कश्यप ने गांव गांव में जन चौपाल का आयोजन किया है।

म्याऊं,उसावां ब्लॉक क्षेत्र ग्राम मरौरी, दारानगर,कुंवरगांव,लिलवां  में आंवला सांसद धमेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप ने गांव-गांव में चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में महिलाओं व ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सौभाग्य योजना आदि के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को समझाया और मोदी जी की मंशा जो कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के बारे में बताया। सरकार का लक्ष्य है की अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले वहीं सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप ने बताया कि मैं लगातार लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को के बारे में जनता को जागरूक कर रही हूं वहीं इस लोकसभा से मेरे पिता धर्मेंद्र कश्यप दो बार के सांसद हैं जब भी किसी भी व्यक्ति ने मुझको या मेरे पिता को याद किया मैं व मेरा परिवार को जनता ने हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा पाया है इस मौके पर प्रधान सुनहरी यादव, संघ सभापति राहुल लोधी, सौरभ तोमर,आनन्द सिंह,नन्हे यादव,केपी राजपूत,अशोक शर्मा , राहुल सिंह,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp