यूपी पुलिस पर फिर बदनुमा दाग : फिरौती के लिए वर्दी वालों ने ग्रामीण को घर से उठाया ! रबड़ फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखा, दो लाख की डिमांड ! चौकी प्रभारी समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड ! कप्तान ने लुटेरे खाकी वालों पर लिखायी एफआईआर, खलबली

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बदमाशों की टोली किसी का अपहरण कर फिरौती माँगे, ऐसे मामले अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनते रहे हैं लेकिन पुलिस वाले फिरौती के लिए अपहरण करें, ये गंभीर विषय है। यूपी के बरेली से खाकी की गरिमा को तार तार करने वाला प्रकरण अब मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज बना हुआ है। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करने के बजाए फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी व कुछ वर्दी वाले लुटेरे बन गए। गत दिवस स्मैक तस्करी के आरोप में बेदाग शख्स को चौकी प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी ने अपनी पुलिस टीम संग घर से उठाया। रबड़ फैक्ट्री में बंधक बनाकर भरपूर पुलिसिया गुंडागर्दी दिखाई। छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये घूस की डिमांड कर डाली। हैरत की बात ये है कि इन वर्दी वालों को यह खौफ भी नहीं रहा कि हाल ही में प्रदेश शासन ने सीनियर आईएएस अभिषेक प्रकाश पर घूसखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई कर साफ साफ मैसेज दे दिया कि ऊँची पकड़ वालों पर भी एक्शन तय है। बाबजूद, रिश्वत के लालची वर्दी वाले अपनी शपथ भूल गए। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मामला संज्ञान में आते ही असरदार एक्शन ले लिया। फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी समेत आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने एक बार फिर दोहराया है कि भ्रष्ट और गैर अनुशासित पुलिस कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बेलगाम वर्दी वालों पे निरंतर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, आईपीएस अनुराग आर्य ने ये भी कहा है कि अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को वह रिवॉर्ड देते रहे हैं। आगे भी प्रोत्साहित करने के लिए होनहार, ईमानदार, एक्टिव पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते रहेंगे। बरेली में पहले भी भ्रष्ट व गैर अनुशासित बेलगाम पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती रही है। तत्कालीन एसपी ट्रैफिक बरेली आईपीएस कल्पना सक्सेना पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस कर्मियों को हाल ही में कोर्ट ने सजा दी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।