थोक के भाव विवेचनायें लंबित देख कप्तान का चढ़ा पारा : ओआर में लापरवाहों पर खूब गर्जे कमांडर ! निर्धारित समय सीमा के अंदर विवेचनायें निस्तारित करने के निर्देश ! बोले एसएसपी भूमाफियाओं पर कसा जाये कड़ा शिकंजा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। थोक के भाव विवेचनायें लंबित होने पर आईपीएस अनुराग आर्य ने कड़े तेवर दिखाये हैं। कमांडर ने दो टूक कहा है कि बेवजह विवेचनायें लटकाने वाले दारोगाओं, इंस्पेक्टरों, क्षेत्राधिकारियों की खैर नहीं है। शनिवार को आईपीएस अनुराग आर्य पुलिस लाइन बरेली में ओआर के दौरान फुल एक्शनमोड में रहे। यूपी के बरेली जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी विवेचक पूर्ण निष्पक्षता से विवेचनायें निपटायें। भौतिक साक्ष्यों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को विवेचनाओं में समाहित किया जाए ताकि विवेचनायें गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित हो सकें। एसएसपी ने कहा है कि अपराधी किस्म के लोगों के साथ ही साथ सांप्रदायिक तत्वों, माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर भौतिक सत्यापन करते हुए असरदार एक्शन लिया जाये। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के जरायम के किले को ध्वस्त करने वाले आईपीएस अनुराग आर्य ने प्रॉपर्टी मामलों के विवेचकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे प्रकरण जिसमें हेरा फेरी कर जमीनों की खरीद फरोख्त हुई हो और आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास सामने है तो फिर ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जाए साथ ही साथ उन्हें भू माफिया घोषित कराने की कार्रवाई हो। हाल ही में कड़कदार क्राइम मीटिंग में भी आईपीएस अनुराग आर्य ने क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर के बाबत थानेदारों, सर्किल ऑफिसरों को सख्त दिशा निर्देश दिए थे। आज ओआर के दौरान एसएसपी ने साफ तौर पर कहा है कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के आधार पर विवेचनायें निस्तारित हों। विवेचनात्मक कार्रवाई में दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।