मर्डर व लूट की घटनाओं का वर्क आउट न होने पर एसएसपी झांसी को लगी फटकार ! जालौन कप्तान को मिली शाबासी ! क्राइम मीटिंग में डीआईजी के कड़े तेवर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। झांसी परिक्षेत्र की क्राइम मीटिंग में यूपी के झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को कड़े तेवर दिखाते हुए 16 बिन्दुओं पर कप्तानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। रेंज पुलिस प्रमुख जोगेंद्र कुमार ने क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जनपदवार समीक्षा की। कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि महिला संबंधी मामलों में वांछित अपराधी खुली हवा में सांस न लेने पायें। लूट, डकैती, हत्या, नकबजनी, पॉक्सो, शीलभंग, रेप, धोखाधड़ी आदि मामलों की विस्तृत समीक्षा कर रेंज सुप्रीमों ने इन मामलों की लम्बित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के साथ ही झांसी में लूट की दो व हत्या की तीन घटनाओं का अभी तक खुलासा न होने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं इन घटनाओं का समय रहते खुलासा हो। घटनाओं से सम्बंधित अभियुक्त सलाखों के पीछे हों। डीजीपी विजय कुमार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कंविक्शन के तहत जालौन जनपद में सर्वाधिक अपराधियों को सजा दिलाई गई है। जालौन में 169, झांसी में 131 और ललितपुर में 102 अपराधियों को प्रभावी पैरवी के चलते सजा हुई है। जालौन के नंबर वन होने पर डीआईजी ने जालौन पुलिस कप्तान डॉ इराज रजा को शाबासी दी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भू माफियाओं, टॉपटेन अपराधियों, संगठित गिरोहबंद अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, तस्करों पर शिकंजा कसने व ऑपरेशन क्लीन के तहत विभिन्न थानों पर लंबित मालों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी बोले कि भूमि संबंधी मामलों में त्वरित एक्शन हो। ऐसे मामले कतई न लटकाये जायें। गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के मामले में झांसी व ललितपुर में दो दो जबकि जालौन में एक मामला लंबित होने पर डीआईजी ने इन जिलों के कप्तानों से कहा है कि जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को हॉट स्पॉट इलाके चिन्हित कर प्रभावी पिकेट ड्यूटी लगाई जाए। कागजों में पुलिस गस्त नहीं होनी चाहिए। एसएसपी झांसी राजेश एस, जालौन कप्तान डॉ इराज रजा, ललितपुर कप्तान मुश्ताक क्राइम मीटिंग में मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।