Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

गंगा समूल कष्ट का नाश करती है :- स्वामी अमरीश जी महाराज

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

उझानी बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज विद्यालयों में गंगा एवम सहायक नदियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम संजरपुर बालजीत में भव्य गंगा कथा एवम गंगा आरती का आयोजन किया गया ,गंगा कथा का सुभारंभ जिला समाजिक वानिकी अधिकारी श्री प्रदीप कुमार वर्मा जी ने मां गंगा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवम जिला कृषि अधिकारी श्री  दुर्गेश कुमार जी और एसडीआईओ श्री कमल कुमार जी ने कथा वाचक श्री अमरीष की का रोली तिलक लगाकर माल्यार्पण कर कथा को प्रारंभ किया।

 गंगा कथा वाचक श्री अमरीष जी महाराज ने कहा की गंगा हमारी मां है गंगा को जीवित नदी का दर्जा प्राप्त है गंगा समूल कष्ट का नाश करती है ।गंगा हमारी सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत है , हमे अपनी पृथ्वी के बारे में सोचना है, पशु पक्षी के बारे में सोचना है ,पेड़ पौधों के बारे में सोचना है नदी और गंगा के बारे में सोचना है , क्योंकि ये सभी हमारे नहीं अपितु जगत का कल्याण करती है गंगा का पुण्य लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए मिले इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा ।

गंगा कथा के विराम पर गंगा समग्र की बृज प्रांत सहसंयोजक श्री मति सीमा चौहान जी ने गंगा कथा वाचक श्री अमरीष जी महराज को पटका पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम का समापन भव्य गंगा आरती के साथ हुआ गंगा आरती और गंगा कथा का श्रवण कर समस्त ग्राम वासी मंत्रमुग्ध हो गए और सम्पूर्ण कार्यक्रम की बहुत ही प्रसंशा की गंगा कथा और गंगा आरती में अशुतोष कुमार सिंह , सुरेंद्र सिंह , ऋषभ चौहान ,V P सिंह जी , विनय कुमार सिंह ,श्रीमती संध्या सिंह , अंकिता सिंह ,  जगदीश नोनिया चौहान ,चेयरमैन कछला, मयंक तोमर,विपिन सिसौदिया , सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह , राम किशोर शाक्य  एवम मास्टर सत्यपाल सिंह जी   समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे !

whatsapp whatsapp