पुलिस कमिश्नरेट व जिलों में हर हाल में हो क्राइम कण्ट्रोल ! फील्ड के कई अफसरों की सुस्त चाल की डीजीपी की वीसी में खुल गई पोल ! माफियाओं व पेशेवर अपराधियों पर कड़ा कानूनी चाबुक चलाने को जिम्मेदार निभायें अपना सही रोल : डीजीपी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजीपी विजय कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश में क्राइम कण्ट्रोल की स्थिति की समीक्षा की। खासतौर पर माफियाओं व पेशेवर अपराधियों पर एक्शन मोड में एक्शन लेने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा है कि माफियाओं के साथ ही संगठित अपराधियों तथा उनके पूरे गैंग की अवैध तरीके से अर्जित सम्पति जब्त की जाए। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी क्राइम एसके भगत के साथ वीसी में डीजीपी बोले कि गोकशी और गो तस्करी की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगे। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कठोर एक्शन हो। प्रदेशभर के फील्ड के अफसरों को डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि अवैध धर्म परिवर्तन से संबंधित मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई ना हो। ऐसे मामलों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल एक्शन हो। सभी एडीजी जोन, सीपी, आईजी रेंज, डीआईजी रेंज और पुलिस कप्तानों को यूपी पुलिस सुप्रीमों विजय कुमार ने निर्देश दिए हैं कि लूट, चेन स्नेचिंग समेत दूसरे गंभीर अपराध ना होने पायें। इस तरह की लंबित घटनाओं का समय रहते खुलासा कर संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे किया जाए। रंजिशन हत्या के मामलों में प्रभावी एक्शन हो। डीजीपी ने हेडक्वार्टर के संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि इन सभी दिशा निर्देशों का समय रहते सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को पुलिस मुख्यालय स्तर से समीक्षा की जाए। इस दौरान जीएसओ एन रविन्दर, पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी समेत अन्य सम्बंधित अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।