Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नगर पालिका अध्यक्ष ने व्यापारियों द्वारा किराए को लेकर दिए गए ज्ञापन के जवाब में कहा किराया बढ़ना चाहिए समय के हिसाब से।

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर पालिका अध्यक्ष ने व्यापारियों द्वारा बढ़े हुए किराये को लेकर ज्ञापन देने के जवाब में कहा कि जब सोना ₹80 तोला था आज सोना₹80000 तोला है अगर किराया बढ़ाया गया है तो नियम लागू होने से व्यापारियों को क्या परेशानी है नियम से दुकानदार सरकार के मनसानुसार किराया दे जिससे राजस्व की की बढ़ोतरी हो।

 जबकि दुकानदारों को चाहिए पालिका परिषद की आवंटित दुकानों का मनमाना किराया बढ़ाने के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि बदायूं जिले में किराया केवल दो गुना किराया बढ़ाया गया है जब कि सहसवान एक कस्बा है यहां पर हर 5 साल में हमेशा से ही 25% किराया बढ़ाया गया है इस बार 25% किराया ना बढ़ाकर नगर पालिका ने 20 गुना किराया बढ़ाया है जिसको दुकानदार नहीं दे सकते हैं।

इस बाबत जब पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां से बात की तो उनका कहना है जब से नगर पालिका बनी है और सहसवान की मार्केट बनाई गई और जिन लोगों के नाम दुकानें आवंटित की गई 70 साल पहले उसका किराया 80 व 120 रुपए के हिसाब से सालाना तय हुआ था

उसके बाद कुछ मामूली किराए में वृद्धि की गई ढाई सौ 300 ₹400 का किराए पर दुकानें चल रही है। अध्यक्ष ने एक बात और भी कहीं नगर पालिका के कुछ दुकानदारों ने आपस में कुछ दुकाने बेच ली है जिसका पालिका को पता ही नहीं है

 ओर खुछ दुकानदार अपने आगे पटरी लगाकर तीन से चार हजार 5000 तक किराया लेते हैं और नगर पालिका को ₹1000 किराए पर भी विरोध किया जा रहा है जब कि 70 साल पहले सोना ₹80 तोला होता था आज ₹80000 तोला है।

70 साल में महंगाई कहां से कहां पहुंची गई है कुछ दुकानदार तो अपने आप को दुकानों का मालिक समझते हैं जब के उन्हें यह मालूम नहीं कि वह एक खुद नगर पालिका के किराएदार है।।

whatsapp whatsapp