Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जरीफनगर थाना पुलिस ने 72 घण्टे के अंदर 5 वर्ष के बच्चे को सकुशल बरामद कर सौंपा परिजनो को।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

एस0ओ0जी0 व थाना जरीफनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बदायूँ पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता।


अपहर्त 05 साल के बच्चे को 72 घण्टे के अंदर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा।


बच्चे को बेचने हेतु अपहरण करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।


 बदायूं (जे.आई. न्यूज) आपको बतादे कि दिनाक 26 जून 2024 को जरीफनगर थाना क्षेत्र के गॉव समसपुर मलिक फत्ता निवासी महाराम पुत्र उदयवीर ने अपने लगभग 5 वर्षीय पुत्र संजय को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण करने का जरीफनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।  


मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल टीम गठित कर अपहर्त बच्चे संजय की सकुशल बरामदगी हेतु थाना क्षेत्र व अन्य जनपद में रवाना की गई तथा SOG टीम बदायूं को भी अवगत कराकर उनको साथ लेकर अन्य जनपद में रवाना होकर तलाश करने लगे जैसे पुलिस जुनावई नरौरा राजघाट कर्णवास अनूपशहर नरसेना श्याना पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो अभियुक्त जिस मोटरसाइकिल से जा रहे थे वहाँ फुटेज में मोटरसाइकिल के नम्बर के UP23 AM 9319 काली रंग की  प्लेटिना मोटरसाइकिल के आधार पर पुलिस राहुल पुत्र देवराज निवासी इकौंधा थाना डिडौली जनपद अमरोहा के घर पहुँच गयी वहां पर वह मोटरसाइकिल व एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नेत्रपाल पुत्र हरपाल निवासी सिराजपुर थाना बहजोई बताया उसके साथ ही वह बच्चा भी मिल गया। उसने बताया कि दिनांक 26.06.2024 को ग्राम समसपुर मलिक फत्ता के पास बाग से उठाकर अपनी इसी मोटरसाईकिल पर लेकर आये थे मेरा साथी राहुल मुझे यहां बैठाकर बच्चे के बेचने की बात करने गया है मैं उसी का इंतजार कर रहा था हम लोग ऐसे ही बच्चो को उठाकर जिन लोगो के बच्चे नही होते हैं उनसे  मोटी रकम लेकर उनको बेच देते हैं



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

नेत्रपाल पुत्र हरपाल यादव निवासी सिराजपुर थाना बहजोई जनपद सम्भल

1.मु0अ0स0 180/24 धारा 363/364/342 भादवि थाना जरीफनगर बदांयूँ 



फरार अभियुक्त


राहुल पुत्र देवराज सैनी निवासी इकौंधा थाना डिडौली  जनपद अमरोहा




बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम-


एसओजी/सर्विलांस टीम-


निर0 नीरज कुमार प्रभारी सर्विलांस/एसओजी टीम, उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, हे0का0 संजय कुमार सिंह, हे0का0 विपिन कुमार, हे0का0 शराफत हुसैन, हे0का0 सचिन कुमार,  का0 अरविन्द कसाना, का0 मनीष कुमार।


थाना जरीफनगर पुलिस


1-थानाध्यक्ष रविकरन सिंह  थाना जरीफनगर  2.उ0नि0 मुकेश त्यागी  थाना 3.हे0का0 691 गौरव कुमार थाना जरीफनगर  4.का0 1774 सुरेन्द्र गिरी  थाना जरीफनगर बदांयूँ 5.का0 113 विनोद कुमार  थाना जरीफनगर बदांयूँ    

6.का0 81 प्रिंश चौधरी थाना जरीफनगर बदांयूँ 7.का0 1902 मनोज कुमार थाना जरीफनगर बदांयूँ   8.हे0का0 873 हिटलर खां थाना जरीफनगर 9.महिला आरक्षी 850 भावना शर्मा  थाना जरीफनगर बदांयूँ    


गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम-

             उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।



ब्यूरो रिपोर्ट-जगत पाल यादव

whatsapp whatsapp