नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

*भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे का सहसवान आगमन पर फूल मालाओं से लाद कर जोरदार हुआ स्वागत।*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसबान-बताते चलें  बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे जी का भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया बता दें आज प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे जी सहसवान जैसे ही पहुंचे उनके कार्यकर्ताओं ने सहबाजपुर चौराहे पर रोक कर बैंड बाजों के साथ फूलमालाओं से लाद दिया उसके बाद वह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ ग्राम नवाबगंज के लिए रवाना हुए जहां उनका रास्ते में रोक-रोक किसानों ने जोरदार स्वागत किया ग्राम नवाबगंज में पहुंचने के बाद वहां उनके जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर सौरभ गुप्ता, मोहित यादव, शिव यादव, डॉक्टर फहीम ,सनीफ खान, लताफत हुसैन, सद्दाम, भूरे, असलम, शाहरुख खान, सोहिल,हसरत खान यदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp