Tuesday, 01-07-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सिर्फ थोड़ा सा ट्रेलर और निकल गई गुंडई.... प्रयागराज के उपद्रवियों को कानून की भाषा सिखायी सीपी जोगेंद्र कुमार ने ! 5 दर्जन से ज्यादा सलाखों के पीछे ! बाकी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें जारी ! बड़ी संख्या में चल रही संदिग्धों से पूछताछ ! अब कहाँ गए बवालियों के आका..

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गए हैं। कानून व्यवस्था को लेकर बेहद संजीदा सीएम योगी के पास उपद्रवियों की अक्ल ठीक करने वाले एक से बढ़कर एक आईपीएस अफसरों की टोली है। प्रयागराज में गुंडई करने वाले मनबढ़ अब भीगी बिल्ली बन गए हैं। गिरफ्तारी होती ही उपद्रवी उठक बैठक लगाने लग गए। बार-बार कान पकड़ कर माफ कर दो, माफ कर दो कहते रहे। करछना उपद्रव मामले में कुछ ही देर में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार की अगुवाई में उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया गया कि वो वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि साहब, गलती हो गयी फिर दोबारा बवाल करना तो दूर गलत ख्याल भी मन में नहीं लायेंगे। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का आम आदमी को संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है लेकिन कानून हाथ में लेकर किसी भी तरह की अराजकता करने पे कानूनी लक्ष्मण रेखा भी है। सांसद चंद्रशेखर आजाद के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता इतने बेलगाम हो गए कि योगीराज में कैसा सख्त कानूनी हंटर चलता है, भूल गये। नतीजा सामने है, तगड़ी धाराओं में एफआईआर के साथ ही 5 दर्जन से ज्यादा उपद्रवी सलाखों के पीछे हैं। गैंगस्टर एक्ट, एनएसए समेत तमाम तगड़ी धाराओं का कानूनी बाण अब उपद्रवियों की सारी गर्मी शांत करेगा। सीपी प्रयागराज जोगेंद्र कुमार फुल एक्शनमोड में आ गए हैं। मऊ कप्तान रहते जोगेंद्र कुमार ने माफिया मुख्तार गैंग के दो बदमाशों का चर्चित लाइव एनकाउंटर किया था। वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली समेत तमाम संवेदनशील जगहों पे तैनाती के दौरान खुराफाती तत्वों का अच्छे से पुलिसिया इलाज करने वाले मीडिया सुर्खियों में रह चुके जोगेंद्र कुमार अपने पुराने सिंघम स्टाइल में लौट आये हैं। आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ करने वालों पर सीधे मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर है। सीएम योगी ने साफ साफ कह दिया है कि प्रयागराज में उपद्रव करने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए। आईपीएस जोगेंद्र कुमार की अगुवाई में प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस फरार उपद्रवियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। जेल भेजे गए उपद्रवियों से पूछताछ के बाद बड़ी संख्या में संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सीपी प्रयागराज जोगेंद्र कुमार ने भी स्पष्ट कहा है कि एक-एक उपद्रवी सलाखों के पीछे होगा। किसी की भी खैर नहीं होगी।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp