Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लोस चुनाव की आहट के बीच योगी सरकार ने यूपी में दौड़ायी आईपीएस तबादला एक्सप्रेस : अतुल शर्मा की छिनी कप्तानी ! मऊ, अमेठी समेत तीन एसपी शासन ने बदले ! अविनाश पाण्डेय को मिली पीलीभीत की कमान

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। राजधानी में 29 फरवरी यानी आज गुरुवार को प्रस्तावित चुनाव आयोग की बड़ी समीक्षा बैठक से एक दिन पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। तीन जिलों के कप्तान हटा दिए। मऊ, पीलीभीत व अमेठी जिलों के कमांडर हटे हैं। पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा से प्रदेश शासन ने पुलिस कप्तानी छीन ली है। अतुल शर्मा को कमिश्नरेट आगरा में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। महकमे में चर्चा है कि कुछ शिकायतों के चलते आईपीएस अतुल शर्मा की एसपी पीलीभीत पद से छुट्टी की गयी है। यहां तक चर्चा है कि एक सीनियर अफसर से फीडबैक लेकर शासन ने अतुल शर्मा को पीलीभीत से हटाया है। उस वक्त अतुल शर्मा काफी चर्चा में रहे, जब पूरनपुर एसएचओ के पद पर कमल सिंह की पोस्टिंग करने के अपने निर्णय को चंद घंटों में ही उन्हें संशोधित करना पड़ा था। कमल सिंह के स्थान पर जगत सिंह को पूरनपुर भेजा गया था। सोशल मीडिया पर अतुल शर्मा को कमजोर निर्णय लेने वाला पुलिस कप्तान तक कहा गया था। सिग्नेचर बिल्डिंग में चर्चा है कि अतुल शर्मा का अपने थानेदारों पर प्रभावी अंकुश नहीं था। शासन ने मऊ एसपी अविनाश पाण्डेय को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया है। अविनाश पाण्डेय पीलीभीत से सटे बरेली जिले में अंडर ट्रेनी रहे हैं। एसपी अमेठी इलामारन जी को मऊ जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। सूबे में 6 आईपीएस के तबादले के क्रम में एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ अनूप सिंह को एसपी अमेठी की कुर्सी मिली है। डीसीपी आगरा रवि कुमार को आम जनता से जुड़े फील्ड से हटा दिया गया है। उन्हें साइड लाइन करते हुए यूपी सरकार ने सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर नियुक्त किया गया है। इसी तरह एसपी सीबीसीआईडी सुनीता सिंह को सेनानायक 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाकर भेजा गया है। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही अभी कुछ और जिलों के अफसरों के हटने की संभावना है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp