यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार को पुलिस आवास निगम के डीजी पीसी मीना ने 21 लाख 99 हजार का सौंपा चेक ! सीएसआर के तहत पुलिस मॉडर्न स्कूल को दी गयी बड़ी सौगात
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस के अभिन्न अंग उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की ओर से मंगलवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लटी के तहत पुलिस मॉडर्न स्कूल के लिए बड़ी धनराशि 21 लाख 99 हजार रूपये का चेक यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रदान किया गया। पुलिस हेडक्वार्टर सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंच यूपी पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष व एमडी आईपीएस पीसी मीना ने निगम के जीएम परियोजना प्रबंध के साथ ये चेक स्वयं डीजीपी को प्रदान किया। उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा समिति लखनऊ के पक्ष में ये बड़ी धनराशि का चेक डीजीपी प्रदान करने के बाबत पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की ओर से निगमीय सामाजिक दायित्व के अंतर्गत हर साल अर्जित किए गए आर्थिक लाभ से उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा कोष को नियमित रूप से ये धनराशि प्रदान की जाती है। पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम ने पिछले तीन वर्षों में सराहनीय मेहनत के बूते प्रशंसनीय लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर डीजी पीसी मीना के साथ ही एडीजी पीएसी मुख्यालय सुजीत पाण्डेय, जीएसओ एन रविंदर, डीआईजी किरीट हरिभाई राठौड़ भी मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।