नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मेलों में छेड़छाड़ व छिनैती हुई तो बीट सिपाही से लेकर थानेदार व सीओ की तय होगी जिम्मेदारी ! एडीजी ने वीसी में दिए जिम्मेदारों को कड़े निर्देश

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एडीजी पीसी मीना ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर, संभल, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद के साथ ही पीलीभीत, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों के कप्तानों के अलावा मुरादाबाद रेंज व बरेली रेंज के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि मेलों में छेड़छाड़, छिनैती और दूसरे जरायम न होने पायें। सिविल ड्रेस में वर्दी वालों को सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जाए। गुरुवार शाम जोनल मुख्यालय से एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सम्बंधित मातहतों को खासतौर पर 11 बिन्दुओं पर जरुरी निर्देश दिए। चौबारी, ककोड़ा, ढाईघाट, विदुर कुटी, तिगरी व सिसौना मेलों को लेकर जोन सुप्रीमों ने कहा है कि इन मेलों के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का पहले से आकलन कर समुचित तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाए। सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स रहे। एडीजी ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान सिर्फ ड्यूटी को तवज्जो दी जाए। पुलिस कर्मी अनावश्यक रूप से अपने मोबाइलों पर ना खेलें। मेलों में अराजक तत्वों पर पूरी निगरानी रखी जाए। किसी भी मेले में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पहले से ही भीड़ को कंट्रोल करने की प्रभावी कार्य योजना बना ली जाए। गंगा घाटों की सुरक्षा, पार्किंग स्थलों व रूट डायवर्जन जैसी व्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए। इलाकाई चौकी प्रभारी, बीट दारोगा, बीट आरक्षी, थानेदार और सर्किल ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायें। लापरवाही कतई नहीं चलेगी। आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद मंडल मुनिराज गोबू समेत सभी नौ कप्तानों को जोन पुलिस मुखिया पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं कि मेलों में पुलिस की सतर्कता परखने जिम्मेदार आकस्मिक चेकिंग करें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp