नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

संवेदनशील रामबारात जुलूस से पहले बरेली की सड़क पे उतरे एडीजी, आईजी ! आला अधिकारियों ने डीएम-कप्तान संग किया फ्लैग मार्च

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली और ईद के दृष्टिगत एडीजी जोन रमित शर्मा, आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहद संवेदनशील दिखे। एडीजी जोन रमित शर्मा की अगुवाई में अफसरों ने बरेली शहर में भारी फोर्स संग बुधवार शाम संवेदनशील इलाकों, व्यस्ततम भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। अफसरों ने जनता से संवाद करते हुए त्योहारों के बाबत सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते अराजक तत्वों पे नजर रखें। किसी भी तरह की गैर कानूनी व असामाजिक गतिविधि संज्ञान में आने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। मीडिया से वार्ता के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि विभिन्न त्योहार सकुशल निपटाने को पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बरेली शहर में होली के मौके पर भव्य राम बारात निकलती है। अफसरों ने राम बारात रुट का भी निरीक्षण किया। कोतवाली, किला, बारादरी इलाकों में फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस प्रशासन ने सीधा मैसेज दिया है कि सिस्टम पूरी तरह अलर्टमोड पर है। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp