मनौना धाम से कछला घाट तक 11 अगस्त को महंत जी करेंगे हेलीकॉप्टर से कावडियों पर पुष्प वर्षा , तैयारी पूर्ण
जे.आई.न्यूज़/बदायूं (रिपोर्ट-अमन रस्तोगी) :-
सनातन संस्कृति आस्था का केन्द्र श्री श्याम मंदिर मनौना धाम जीवन धाम आंवला वरेली मे वरेली मंडल के लिए 11 अगस्त का दिन रविवार ऐतिहासिक दिन होगा , मनौना धाम से महंत जी महाराज श्री ओमेन्द्र महाराज कावडियो पर भागीरथी घाट कछला तक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर कावडियो का स्वागत सम्मान करेंगे जो वरेली मंडल मे कावडियो पर हेलीकाप्टर से पहली वार पुष्प वर्षा हो रही है जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है हैलीपैड आज शाम तक बनकर तैयार हो जायेगा , सभी विभागो से अनुमति पत्र मिले । हिन्दू संगठनो तथा सनातनियो मे भारी खुशी की लहर है मनौना धाम महंत जी ने वताया है कि योगी जी की सरकार जव से उत्तर प्रदेश मे आयी है तव से कावड यात्रा को ऐतिहासिक बनाया गया है तभी से हेलीकॉप्टर से योगी जी ने कावडियो पर पुष्प वर्षा कर कावड यात्रा का सम्मान किया गया है शासन प्रशासन के लोग कावड यात्रा की व्यवस्थाओ मे 24 घंटे लगे है 11 अगस्त को वरेली मंडल के मनौना धाम से सनातन संस्कृति तथा आस्था के लिए योगी जी के मिशन के लिए ऐतिहासिक दिन होगा ।
मनौना धाम मीडिया प्रभारी ठा वेदपाल सिह ने बताया कि 11 अगस्त को मनौना धाम स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतेरगा जहा से पुष्प भरेगा तथा महंत जी महाराज को बैठाकर उडान भरेगा और बदायू जिले की सीमा कस्वा कुवरगाव से पुष्प वर्षा कर वदायूं शहर उझानी शहर कावड रास्ता होते हुए भागीरथी घाट कछला पर पुष्प वर्षा कर वापस मनौना धाम वापस आयेगा ।