बदायूं में मशहूर बाबू जनरल स्टोर में अचानक आग लग जाने से लाखों का सामान हुआ जलकर राख

जे.आई.न्यूज/बदायूँ। बडा बाजार मालवीय बाजार खांडसारी मोहल्ला में स्थित बाबू जनरल स्टोर में शाट्स सर्किट से अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
रविवार को लगभग 3:30 बजे दिन में अचानक खांडसारी मोहल्ला मालवीय गंज बाजार स्थित बाबू जनरल स्टोर की दुकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई जिससे उसमें रखा लाखों रुपयों की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री व बेल गोटा आदि जलकर राख हो गई। जनरल स्टोर स्वामी अब्दुल वकील ने बताया कि लगभग 3:30 बजे विद्युत सप्लाई चालू होते ही अचानक शार्ट सर्किट से दुकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। धुआं देखकर आस पड़ोस के लोग दौडकर आ गये और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गये कुछ लोगों दमकल विभाग को फोन किए तो आधे घंटे बाद फोन रिसीव हुआ तब कही जाकर पहले दमकल विभाग की एक बाइक पहुंची उसके बाद दूसरी बाइक और दो और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गली संकरी होने के कारण काफी दिक्कत पेश आई। दुकान स्वामी ने बताया फिलहाल कितना नुकसान हुआ है ये बताना थोड़ा अभी मुश्किल है। लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। इसका आंकलन करेंगे।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी