Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सनसनीखेज बांकेलाल की हत्या का सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरप्तार।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे.आई. न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री आलोक मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूं के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनॉक 21-02-2024 थाना कुवरगॉव एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुवरगॉव पर मुकद्दम उर्फ हत्या के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 34/24 धारा 302 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए इस घटना में शामिल 03 नफर अभियुक्तगण को  गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अस्त्र, शस्त्र तथा हत्या के बाद साथ लेकर गये मृतक मोबाइल एवं घटना के समय अभियुक्तगण द्वारा पहने गये कपडे बरामद किये गये।


आपको बतादे कि दिनॉक 13-02-2024 की प्रात: थाना कुवरगॉव क्षेत्र अन्तर्गत जंगल ग्राम भेसामई में मुक्कदम उर्फ बाके पुत्र छोटेलाल निवासी बिहारी गौटिया थाना कुवरगॉव उम्र करीब 55 वर्ष का शव मिला था,जिसकी गर्दन काटकर हत्या की गयी थी और जिसका सिर धड़ से अलग था इस संबंध में मृतक के भाई राजपाल द्वारा अपने गॉव के नेत्रपाल आदि 04 नफर को नामित करते हुएथाना कुवरगॉव पर मु0अ0सं0 34/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

इस सनसनीखेज हत्या काण्ड में प्रारम्भिक विवेचना से नामजदगी सही प्रतीत नही हुई, अतः हत्याकाण्ड का खुलासा किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कुवरगॉव एवं एसओजी की टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा गहन छानबीन,सुरागरसी पतारसी एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का उपयोग करते हुए घटना क्रम से जुड़े कई संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गयी और घटना का सफल अनावरण कर तीन अभियुक्तों

1-. फाजिल पुत्र मुनाफ नि0 भैसामई थाना कुंवरगाँव बदायूँ 

2- पूजा पत्नी राम सिंह उर्फ लल्ला नि0 ग्राम कैली थाना कुंवरगाँव बदायूँ ।

3- जाविर पुत्र असलम नि0 ग्राम दुगरैया थाना कुंवरगाँव बदायूँ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

whatsapp whatsapp