आईजीआरएस : जनसुनवाई फर्स्ट अभियान ने संतकबीरनगर में झंडे गाढ़े ! छठे महीने में भी नम्बर वन ! एसपी संदीप कुमार के मिशन ने खिलाया गुल
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की जिलेवार रैंकिंग जारी कर दी है। युवा पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना की अगुवाई में सूबे का संतकबीरनगर जिला दिसंबर महीने की रैंकिंग में भी नम्बर वन आया है। संतकबीरनगर जनपद को पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना की एक्टिव वर्किंग व उनके विशेष अभियान जन सुनवाई प्रथम के चलते लगातार छठी बार ये बड़ी सफलता हासिल हुई है। आईपीएस संदीप कुमार मीना जनशिकायतों के त्वरित, पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पे लगातार जोर देते आये हैं। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जनशिकायतों के साथ ही विभिन्न माध्यमों से आने वाली जन समस्याओं के निस्तारण पे कप्तान का खास फोकस है। एक एक शिकायत पे पूरी जिम्मेदारी से निस्तारण प्रक्रिया अपनाने की मंशा के तहत ही संतकबीरनगर में वृहद पैमाने पे जनसुनवाई फर्स्ट नाम से आईपीएस संदीप कुमार मीना ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस चौकी, थानों में जनता की सुनवाई को पहले तवज्जो दिया जाए, ऐसे निर्देश जिलेभर के सभी चौकी प्रभारियों व थानेदारों को बड़े स्पष्ट हैं। पुलिस कप्तान की इसी एक्टिव वर्किंग का ही रिजल्ट है कि छठी बार संतकबीरनगर जिले की समूचे प्रदेश में फर्स्ट रैंकिंग है। थानेदारों को एसपी के सख्त निर्देश हैं कि थानों पे आने वाले पीड़ितों, शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छे से अच्छा व्यवहार हो। गुण-दोष के आधार पे सभी संदर्भ में नियमानुसार विधिक कार्यवाही हो। आईजीआरएस पोर्टल पे आने वाली जनशिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन किया जाता है। पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का नियत समयावधि में निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सन्दर्भों की जाँच के लिए जाँच अधिकारी मौके पर भेजा जाता है। जाँच अधिकारी प्रकरण की निष्पक्ष, गुणवत्तापरक जाँच करते हैं और फिर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाती है। आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवंबर महीने की मासिक रैकिंग में भी संतकबीरनगर जनपद फर्स्ट आ चुका है। अब दिसंबर 2025 में भी संतकबीरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।