जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए| उन्होंने उपस्थित सभी कार्मिकों से कहा कि मतदान की ड्यूटी एक पवित्र कार्य है और मत देना एक संवैधानिक अधिकार है| उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए| सभी अधिकारी व कार्मिक परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें तथा निर्वाचन को सुचित पूर्ण, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व सकुशल ढंग से संपन्न कराए
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे