नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

....... तो बदअमनी फैलाने की कोशिश में लगे खुराफाती तत्व : श्रावण माह से पहले बरेली में गंगापुर के बाद अब अहलादपुर की चर्चा सोशल मीडिया पे छायी ! कथित गौकशी ट्वीट को लेकर पुलिस हुई चौकन्ना

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। श्रावण माह का आगाज होने से पहले ही यूपी के संवेदनशील जनपदों में शुमार बरेली फिर चर्चा में है। गंगापुर के बाद अब अहलादपुर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहा है। जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना की अहलादपुर चौकी क्षेत्र में शनिवार को कथित गौकशी की घटना होने का ट्वीट हुआ। ग्राम डांडिया में जैसे ही कथित गौकशी ट्वीट का मामला प्रकाश में आया, लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभी गौकशी जैसा मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। जांच पड़ताल चल रही है। डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। वैसे भी सीएम योगी आदित्यनाथ गौकशी के सख्त खिलाफ हैं। कई वीसी व मीटिंगों में मुख्यमंत्री गौतस्करों के खिलाफ असरदार कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक ने हाल ही में जेल से बाहर आये एक्टिव गौतस्कर के विरुद्ध कड़ा कानूनी एक्शन भी लिया है। डांडिया गाँव में कथित गौकशी ट्वीट के बाद सीओ, एसएचओ मौके पे पहुंचे। श्रावण माह शुरू होने से पहले बरेली में बदअमनी फैलाने की कोशिश में जुटे खुराफाती तत्वों ने हाल ही में नवाबगंज इलाके के गंगापुर गाँव में अम्बेडकर प्रतिमा कांड को अंजाम देकर तनाव उत्पन्न करने का गैर कानूनी कृत्य किया। दलित समाज के लोगों के साथ ही विभिन्न संगठन व जनप्रतिनिधि घटना से आक्रोशित हैं। हालांकि, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने इलाकाई थानेदार पर गाज गिरा दी है। तीस जून को बरेली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित प्रोग्राम को लेकर पहले से हाई अलर्ट जारी है।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp