PNB सहसवान में सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा बैंक प्रबंधक सहित दो लोग गिरफ्तार

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को लेकर सरकार बहुत सख्त है लेकिन सरकार की सख्ती बावजूद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में आज सहसवान में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सहित दो लोगों को सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने छापा मार कर गिरफ्तार किया उनके कब्जे से ₹38000 रूपी भी बरामद की जो के रिश्वत में लिए गए थे आपको बता दे जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक सहसवान में सीबीआई ने छापा मारा पूरे शहर में हड़कंप मच गया सीबीआई की छापे की खबर नगर में आग की तरह फैल गई लोग एक दूसरे से पूछते नजर आए टीम ने भ्रष्टाचार में लिप्त बैंक प्रबंधक राजीव गंगवार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार PNB के प्रबंधक और एक कर्मचारी ने एक किसान से लोन करने के नाम पर ली थी रिश्वत किसान की शिकायत पर CBI एंटी करप्शन ने की छापेमारी,एंटी करप्शन ब्रांच लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व मे ये कार्रवाई की गई।सीबीआई के छापे को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।