01 अक्टूबर से जनपद में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान जन सहभागिता के साथ संचारी रोग व दस्तक अभियान को सफल बनाएं
बदायूँ (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियान को जन सहभागिता के साथ सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान जनपद में संचालित होगा।जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों , सभी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने के लिए कहा ताकि कहीं अगर बीमारी फैलने की शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के लिए भी कहा तथा तालाब की सफाई जेसीबी मशीन से करने के लिए कहा।उन्होंने 26 व 27 सितंबर को ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में जन्म व मृत्यु का पंजीकरण पूर्ण रूप से कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि ग्रामों में फॉगिंग व छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए तथा मरीज के मिलने पर उसका शतप्रतिशत फॉलो-अप संबंधित एमओआईसी द्वारा लिया जाए तथा मरीज के ठीक होने के बाद उसका फॉलो-अप टेस्टिंग भी जरूर कराया जाए।उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अभिभावक-अध्यापक बैठक में अध्यापकों व बच्चों को संचारी रोग से बचाव के उपाय के प्रति संवेदीकरण करने के लिए भी कहा साथ ही संचारी रोग से संबंधित वीडियो और ऑडियो को भी सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रसारित करने के लिए कहा। ताकि उससे अध्यापक व बच्चों का संवेदीकरण हो सके और वह अन्य को भी जागरूक कर सके।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डा0 कप्तान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डा0 इन्दु कान्त वर्मा सहित अन्य अधिकारी व एमओआईसी आदि मौजूद रहे।