फील्ड में निकलने के बजाये चादर तान सो रहे वर्दी वालों को एडीजी पीसी मीना ने किया अलर्ट मोड पर ! त्योहारों पर घटनाएं हुईं तो खैर नहीं
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। फील्ड में निकलने के बजाए चादर तानकर सो रहे कई वर्दी वालों को सूबे के बरेली एडीजी पीसी मीना ने आज समीक्षा मीटिंग के जरिये अलर्ट कर दिया है कि क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर के मामले में लापरवाह जिम्मेदारों की खैर नहीं है। शनिवार को जोनल मुख्यालय से जोन पुलिस के मुखिया जमकर गरजे। 22 बिन्दुओं पर कड़े निर्देश दिए। आने वाले त्योहारों धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छट पूजा, तिगरी मेला के परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक ने मुरादाबाद मंडल व बरेली मंडल के नौ जिलों में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की। निर्देश दिये हैं कि विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ उमड़ती है, ऐसी स्थिति में चोरी, छिनैती, छेड़छाड़ जैसी घटनायें न हों, इसके लिए थानेदारों व सर्किल ऑफिसरों से लेकर सभी जिम्मेदार पूरी चौकसी बरतें। खासकर सर्राफा बाजार पर पैनी नजर रहे। पटाखों की दुकानों के अस्थाई लाईसेंस, मानक के बाबत शासन के निर्देशों के क्रम में अनुपालन सुनिश्चित करें। गोवर्धन पूजा जुलूसों पर पूरा पुलिस प्रबन्ध रहे। भैयादूज पर रेलवे, बस स्टेशनों, अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रहे। गंगा स्नान पर्व के दृष्टिगत स्नान घाटों की व्यवस्थाएं पहले से देख ली जायें। त्योहारों के दृष्टिगत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों व दूसरे यातायात मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। ट्रैफिक सिस्टम भी उच्च कोटि का हो। जरायम की दुनिया के खलनायकों पर पहले से नकेल कसने को जरूरी है कि पूर्व में घटनायें कर चुके लुटेरों,अपराधियों की थानावार सूची बना उनका सत्यापन करा एक्शन लें। जिन जगहों पर पूर्व में विवाद हुए हों, वहां पुलिस, राजस्व अफसर स्थिति का अध्ययन कर विवादों का समय रहते समाधान करा लें। ऐसे स्थानों पर एहतियात के तौर पर विशेष पुलिस व्यवस्था रहे। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेकर मौके का निरीक्षण कर विवाद का समाधान कराएं। विभिन्न अभियानों, लंबित विवेचनाओं, लंबित घटनाओं, खुली हवा में सांस ले रहे अपराधियों, गोकशी, धर्मांतरण मामले, सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने आदि टॉपिकों पर आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी, 9 कप्तानों व राजपत्रित अफसरों को एडीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।