यूपी सीएम योगी की कानून व्यवस्था की देशभर में होती है चर्चा : मंत्री जयवीर सिंह
लखनऊ (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि आज देश भर में सीएम योगी की बेहतर कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। देश के अंदर योगी पहले सीएम हैं, जो कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर रहते हैं। कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को बतौर प्रभारी मंत्री जनपद बरेली में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री बोले कि आज सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। सम्बंधित विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शासन की मंशा अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। अपात्र किसी भी कीमत पर योजनाओं का लाभ ना पा सकें। प्रभारी मंत्री ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप भरतौल, निर्माणाधीन अलखनाथ द्वार व रामगंगा आवासीय योजना का निरीक्षण किया। चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की समीक्षा बैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने कुछ अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी मंत्री से शिकायत की। हालांकि मीडिया कर्मियों ने जब प्रभारी मंत्री से इस बाबत जानकारी की तो प्रभारी मंत्री का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य पूरी तरह से बेहतर है। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा बरेली के डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ जग प्रवेश समेत अन्य अफसर समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।