Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जाति सुनकर नही दिया बारात घर उप जिलाधिकारी से शिकायत

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें वाल्मीकि समाज के लोगों ने बारात घर संचालकों पर लगाया आरोप शादी के लिए जाति पूछ कर नहीं दिया बारात घर जिसकी शिकायत वाल्मीकि समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह से की। आपको बता दे। बाल्मीकि अच्छन लाल, पुत्र अगन लाल मोहल्ला निनोहर निवासी की बेटी की बारात दिनांक 4-2-2025 को दिल्ली से आनी थी जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोग बारात घर की बुकिंग करने के लिए सबा बारात घर, नारायण बारात घर, तूबा, बारात घर, शादी समारोह के लिए देखने के लिए गए थे। वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है, कि बारात घर संचालकों ने हमारी जाति को देखकर बारात घर देने को मना कर दिया हमारे द्वारा अन्य जाति समाज के लोगों से इसी तारीख में बारातघर संचालकों से बारात घर बुक करने के लिए संपर्क किया गया तो इसी तारीख में यह लोग अपना बारात घर बुक करने के लिए तैयार हो गए। बारात घर न मिलने को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को शिकायती पत्र देकर शिकायत की है।

whatsapp whatsapp